गुस्साए किसानों ने आवारा मवेशियों को औरास ब्लाक के सभागार भवन के अंदर बंद किया।

Photo of author

By RACHITHA K.RAWAT

लखनऊ: उन्नाव जिले के हसनगंज तहसील के अंदर आने वाले औरास ब्लॉक आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने आवारा मवेशियों को औरास ब्लॉक में स्थित सभागार भवन में बंद कर दिया।

क्षेत्र के किसान आवारा मवेशियों से बहुत परेशान हो रहे हैं। आवारा मवेशी किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। किसान बार-बार इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों से मदत की गुहार लगा रहे। लेकिन अधिकारियों द्वारा इस सम्बंध में कोई सहायता किसानों की नहीं की जा रही हैं।

इस ठंड के मौसम में जहाँ तापमान 3 से 2 डिग्री नीचे जा रहा हैं किसानों को अपनी फसल को बचाने के लिए रात-रात भर जागना पड़ता है। क्षेत्र के अधिकतर किसान कम जमीन वाले हैं व उनकी रोजी रोटी का साधन भी किसानी हैं।

आवारा मवेशियों की संख्या इतनी है कि एक बार मे पूरी फसल को नष्ट कर देते हैं। क्षेत्र में कुछ गौशाला है लेकिन उन में मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध नहीं होता हैं जिस कारण मवेशियों को बूख से मरने से बचाने के लिए उन्हें छोड़ दिया जाता हैं।

औरास ब्लाक
औरास ब्लाक

किसानों की मांग हैं की आवारा मवेशियों का स्थाई समाधान किया जाए, गौशाला की संख्या को बढ़ाया जाए।

See also  यूपी: योगी सरकार ने गो हत्या व गो तस्करी पर लगाई रोक, 5 लाख रुपये तक जुर्माना

1 thought on “गुस्साए किसानों ने आवारा मवेशियों को औरास ब्लाक के सभागार भवन के अंदर बंद किया।”

Leave a Comment