देश को 8वीं Secunderabad to Visakhapatnam Vande Bharat Express की सौगात।

Photo of author

By RACHITHA K.RAWAT

आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 8वी Secunderabad to Visakhapatnam Vande Bharat Express को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह ट्रेन तेलंगाना के सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश के बीच चलेगी। यह ट्रेन विशाखापट्टनम से सुबह 5.45 बजे चलेगी।

Secunderabad to Visakhapatnam Vande Bharat Express टाइम।

Secunderabad to Visakhapatnam Vande Bharat Express
Image Source:ANI

यह ट्रेन 02844 नम्बर के साथ सिकंदराबाद जंक्शन से 10:30AM से रवाना हुई है। दूसरा स्टॉप वारंगल तीसरा स्टॉप खम्मम चौथा स्टॉप विजयवाड़ा जंक्शन पांचवा स्टॉप विजयवाड़ा जंक्शन छठा स्टॉप राजमुंदरी सातवां अंतिम स्टॉप विशाखापट्टनम जहाँ 7:00PM पर पहुंगी। लगभग 8:30 घण्टे में सफर पूरा करेगी।

See also  Hindustan Shipyard Limited में एक क्रेन गिरने से, 10 लोगों की मृत्यु हो गई।

Leave a Comment